Header Ads

ad728
  • Breaking News

    जान बचाकर भागे पुलिस कर्मी युवक को पीटने की सूचना पर गयी थी पुलिस कई लोग हिरासत में

    जान बचाकर भागे पुलिस कर्मी युवक को पीटने की सूचना पर गयी थी पुलिस कई लोग हिरासत में


     अंबेडकरनगर बीती रात जलालपुर में दो पक्षों में हुए विवाद की सूचना पर पहुंची डायल 112 पर गांव के अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया।  अचानक हुुए पथराव के कारण अपनी जान बचाते हुये भाग खडी हुई। अराजकतत्वो ने गाडी के शीशे को चकनाचूर कर दिया। घटना मालीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जगतू पुर बिल्टई की है। बुधवार देर शाम जब गांव के बगल के ही कुछ लोग जगतू पुर से किसी के यहां से खाना खाकर जा रहे थे तभी रास्ते में जगतूपुर के कुछ अराजक तत्वों ने उन लोगों पर प्राणघातक हमला कर दिया और उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दिया। में लोगों को गंभीर चोटे आयी। इसकी सूचना 112 नंबर पर दी गयी। सूचना पर पहुंची 112 नंबर पुलिस जांच पड़ताल कर ही रही थी कि उन अराजक तत्वों ने पुलिस पर भी हमला बोल दिया जिसमें पुलिस अपना जान बचाकर भाग खड़ी हुई। इन तत्वो ने 112 नंबर गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर कई थाना क्षेत्र की गाड़ियां गांव में पहुंच गई जिसमें पुलिस ने अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए छापेमारी किया जिसमें आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया गया तथा कई अन्य फरार हो गये। पुलिस ने 112 डायल के दीवान लाल साहब व श्रीष सिंह की तहरीर पर कुल 10 ज्ञात व 10अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मंसूरपुर गांव निवासी विनोद सिंह अपने दोस्तों के साथ बुधवार शाम को अपने ससुराल गए थे । रात मे आते वक्त गांव के कुछ लोगों ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसी सुचना पर 112 डायल वँहा पहुंची थी। डायल 112 के सिपाही लाल सिंह व श्रीष सिंह के तहरीर पर पुलिस ने जगदंबा सिंह सूर्य नारायण सिंह रिंकू अग्रहरी दीपक रामसागर राजभर गौरव सिंह समेत कुल 10 ज्ञात वा 10 अज्ञात के विरुद्ध लाक डाउन का उल्लंघन लोक संपत्ति की धारा, सरकारी काम में बाधा आतंक पैदा करना व क्रिमिनल अमेंडमेंट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है ।थानाध्यक्ष विवेक वर्मा ने बताया कि मौके पर मिले कुल 5 लोगों को जेल भेज दिया गया है अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी है

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728