Header Ads

ad728
  • Breaking News

    जिलाधिकारी ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण

      अम्बेडकर नगर

    जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन तथा पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा प्रशिक्षित स्नातक भर्ती परीक्षा 2021 जनपद के विभिन्न केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। जनपद अंबेडकर नगर में टीजीटी परीक्षा की प्रथम पाली एवं द्वितीय पाली की परीक्षा सकुशल शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा किसान इंटर कॉलेज पकड़ी भोजपुर, सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज लारपुर, संत कबीर इंटर कॉलेज सैदापुर, रामदेव जनता इंटर कॉलेज कटेहरी, बीएन इंटर कॉलेज अकबरपुर, सावित्रीबाई फुले राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कुर्की बाजार तथा राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी की निगरानी के बीच परीक्षा संपन्न हुई। दो पालियों में हुई परीक्षा में अधिकारी लगातार केंद्रों का निरीक्षण करते रहे।प्रथम पाली में निर्धारित समय प्रातः9.30 बजे से तथा द्वितीय पाली समय शाम 2:30 बजे शुरू हुई। परीक्षा के मुख्य द्वार पर छात्र-छात्राओं की तलाशी के बाद ही प्रवेश मिला। इस दौरान कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन कर दो गज की दूरी का ध्यान रखने के साथ अंदर जाने दिया गया।जिलाधिकारी द्वारा केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा कक्षों का जायजा लिया गया, उन्होंने केंद्रों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे एवं कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया।जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा नियंत्रण कक्ष में लगे सीसीटीवी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सभी कक्षों का गहनता से निगरानी की गई।टीजीटी परीक्षा की प्रथम पाली में सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज लारपुर अंबेडकर नगर में जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरा द्वारा कक्ष की निगरानी में कक्ष संख्या-08 में पाया गया कि कक्ष निरीक्षक की उपस्थिति में दो परीक्षार्थी आपस में बातचीत कर रहे हैं। परंतु कक्ष निरीक्षक द्वारा बातचीत करने पर रोक नहीं लगाई गई।जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कक्ष निरीक्षक के उक्त लापरवाही के लिए सक्षम अधिकारी को निर्देश दिया गया कि इनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही किया जाए। साथ ही साथ परीक्षा कक्षों का निरीक्षण करते हुए परीक्षार्थियों से प्रश्न पत्रों के निर्धारित समय पर उपलब्ध कराये जाने के संबंध में जानकारी हासिल करते हुए कहा की वह उत्तर पुस्तिका में अपनी समुचित जानकारी अंकित करें। कक्ष निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि परीक्षा समाप्ति के उपरान्त जिस क्रम में प्रश्न पत्र वितरित किये गये हैं उसी क्रम में उत्तर पुस्तिका एकत्रित की जाए।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728