Header Ads

ad728
  • Breaking News

    एन0टी0पी0सी0 में बालिका सशक्तीकरण अभियान-2022 सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न


     

     

    अम्बेडकर नगर

    एनटीपीसी टांडा द्वारा नैगमिक सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत ‘‘बालिका सशक्तीकरण मिशन’’-2022 रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हो गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर)  देबाशीस सेन, मुख्य महाप्रबंधक  संजय कुमार सिंह एवं महाप्रबंधक मानव संसाधन (उत्तरी क्षेत्र)  मिलन कुमार तथा उत्तरा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती कराबी सेन एवं गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती मधुलिका सिंह, उत्तरा महिला मंडल की वरि0 सदस्या श्रीमती संजीता द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर परियोजना के विभागाध्यक्ष एवं बालिका सशक्तीकरण कार्यशाला की बालिकायें एवं उनके अभिभावक गण तथा हिरो माईंड माईन के फेकेल्टी सदस्य उपस्थित थे।

    मुख्य महाप्रबंधक  सिंह द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया, जिन्होंने सभी का अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकालने एवं समारोह में भाग लेने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कार्यशाला के अंत में 40 बालिकाओं के उत्साह की सराहना की। अभियान के बारे में सभी सहभागियों को अवगत कराने के लिए कार्य शाला पर आधारित एक लघु फिल्म प्रदर्शित की गई। इसके बाद जेम बालिकाओं द्वारा स्वागत ‘रघुकुल गाथा‘ गीत से किया गया, तत्पश्चात बालिकाओ ने अपने अनुभव साझा किए, गीत ‘ओ री चिरैया’, ‘ऐ वतन‘, एरोबिक, कालबेलिया (राजस्थानी नृत्य), लघु नाटक ‘नशा मुक्ति‘ एवं सामुहिक नृत्य (लव यू जिंदगी) प्रस्तुत किया गया। उक्त सभी कार्यक्रमों ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। साथ ही बालिकाओं की प्रतिभाओं को भी सराहा गया।

    क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक श्री देबाशीस सेन ने कहा की एनटीपीसी बालिकाओं और महिलाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति समर्पित है। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं के आत्मविश्वास की प्रशंसा की। उन्होंने सफलता प्राप्त करने के लिए लड़कियों को पहले अपने दिमाग में उस लड़ाई को जीतने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस अभियान के इतिहास पर प्रकाश डाला और इसकी सफलता के लिए पूरी एनटीपीसी टांडा टीम को बधाई दी।

       मिलन कुमार ने बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा की और कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता एनटीपीसी में बालिका सशक्तीकरण अभियान की सफलता की ओर इशारा करती है। उन्होंने एनटीपीसी और जेम कार्यक्रम में विश्वास जताने के लिए अभिभावकों का धन्यवाद दिया और बालिकाओं को बधाई दी।

    श्रीमती सेन ने सभी बालिकाओं के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने बालिकाओं को एनटीपीसी टांडा में अर्जित किये गए ज्ञान का जीवन भर उपयोग करने और ऊंची उड़ान भरने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अभिभावकों से भी अपनी बच्चियों को एक उपयुक्त करियर चुनने में मदद करने का भी आग्रह किया। श्रीमती सिंह ने कहा कि एक माह से बालिकाएं एनटीपीसी टांडा में रही हैं और इस सुन्दर कार्यक्रम के रूप में आज उनकी प्रतिभा की पराकाष्ठा हुई है। 

    जिला शिक्षा अधिकारी श्री भोलेन्द्र प्रताप ने शिक्षा के क्षेत्र में एनटीपीसी नैगमिक सामाजिक दायित्व के नियमित योगदान की सराहना की। उन्होंने परिवार और समाज

     को बदलने के लिए लड़कियों और महिलाओं के उत्थान की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अभिभावकों ने बालिकाओं और महिलाओं के उत्थान के लिए बालिका सशक्तीकरण अभियान जैसे परिवर्तनकारी कार्यक्रम, स्मार्ट क्लास, प्रशिक्षण कार्यक्रम इत्यादि आयोजित करने के लिए एनटीपीसी टांडा के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि कार्यक्रम ने बालिकाओं को रचनात्मकता की एक नई दुनिया से अवगत कराया है।

    हीरो माइंडमाइन की शिक्षिकाओं ने भी कार्यशाला की सराहना की और एनटीपीसी टांडा टीम को इस दौरान दिए गए समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा की जो बालिकाएं कार्यशाला की शुरुआत में संकुचित थी, वो अब पूर्णतः उन्मुक्त हो गयी हैं।

     एस.एन. पाणिग्रही, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने शिक्षिकाओं एवं एनटीपीसी टांडा टीम द्वारा ऊर्जावान समापन समारोह पर किये गए श्रम की सराहना की। उन्होंने बालिकाओं द्वारा शानदार ढंग से निष्पादित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपना कीमती समय निकालने के लिए गणमान्य व्यक्तियों एवं आगंतुकों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा 40 कार्यशाला प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह वितरित किए गए।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728