Header Ads

ad728
  • Breaking News

    ड्रोन कैमरे से दो सौ मीटर की ऊंचाई से शहर की होगी निगरानी

     




    अंबेडकरनगर

    जुमे की नमाज के लिए सुरक्षा का चौकस इंतजाम है. योगी सरकार का दो टूक आदेश है कि लॉ एंड ऑर्डर पर कोई समझौता नहीं होगा.बवाल करने वालों पर पुलिस की निगाह रहेगी। पुलिस लाइन से ड्रोन उड़ा कर बृहस्पतिवार को शहर की रिकार्डिंग की जा रही है।एक हफ्ता पहले जुमे के दिन ही जनपद अंबेडकर नगर के टांडा तहसील में हिंसा भड़की थी.  पुलिस ने हालात को देखते हुए जनपद में सुरक्षा के भारी इंतजाम कर रखे हैं. फ्लैग मार्च हो रहा है तो ड्रोन से निगरानी भी रखी जा रही है. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है. प्रशासन के लिए जुम्मे के दिन को देखते हुए यह प्रशासन के लिए इम्तेहान का दिन है. आज जुमा है. वही दिन जब उपद्रवियों ने अंबेडकरनगर के अमन-चैन पर धावा बोला था. इस जनपद के टांडा कस्बे की शांति को पटरी से धकेल दिया. हिंसा के उस जख्म को खत्म करने में पुलिस को एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ रहा।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728