Header Ads

ad728
  • Breaking News

    जयराम वर्मा बापू स्मारक इंटर कालेज का मामला

    अभिभावक व छात्र परेशान  अम्बेडकर नगर, 29 अगस्त। टांडा शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत जय राम वर्मा बापू स्मारक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है ।सरकारी विद्यालय होने के बाद भी इनके द्वारा की जा रही अवैध वसूली से यहां के विद्यार्थी पूर्ण रूप से त्रस्त हैं जिस पर जिला प्रशासन भी अंकुश नहीं लगा पा रहा है। जयराम वर्मा बापू स्मारक इंटर कॉलेज नाऊसाण्डा के प्रधानाचार्य शालिक राम वर्मा विवादों में रहे हैं लेकिन फिर भी जिला प्रशासन इन पर गौर नही फरमा रही है। इनकी मनमानी की स्थिति यह है कि अध्यापक अभिभावक संघ की आड़ में इनके अबैध वशूली का गोरखधंधा फल फूल रहा है। इनके द्वारा अध्यापक अभिभावक संघ की आड़ में प्रति विद्यार्थी पाँच सौ पच्चास रुपये अवैध रूप से चंदा वसूला जा रहा है। ज्ञात हो कि जिन विद्यार्थीयों से यह अबैध वसूली की जा रही है उनकी संख्या लगभग 1800 से अधिक है जिससे अगर वसूली की राशि का अंदाजा लगाया जाए तो यह राशि लगभग साढ़े नौ लाख रुपये से भी अधिक होता है। इस अबैध वशूली की शिकायत बच्चों ने जिलाधिकारी से की है शिकायत के बाद झल्लाए इस प्रधानाचार्य ने बच्चों के घर जाकर धमकियां देना भी शुरू कर दिया है आपको बता दें कि धमकी देने के मामले को लेकर पूर्व में भी इस प्रधानाचार्य के ऊपर मुकदमा दर्ज है। गौरतलब है कि इस विद्यालय में अध्यापक अभिभावक एसोसिएशन (संघ) का एक खाता होता है जिसमे विद्यालय में पढ़ा रहे अध्यापक जो सरकारी वेतन भोगी नही है उनके वेतन के लिए अभिभावकों के द्वारा चंदे में मिली राशि को रखा जाता यह चंदे की राशि भी अभिभावक ही तय करता है जो हर महीने देता है लेकिन यहाँ के प्रधानाचार्य के द्वारा मनमानी के कारण सत्र के बीच मे ही अभिभावकों को प्रधानाचार्य के द्वारा निर्धारित की हुई चंदे की राशि देना पड़ रहा है। कुछ विद्यार्थियों ने विरोध कर जिलाधिकारी से इस मामले की शिकायत की वही जिलाधिकारी के द्वारा कार्यवाई का अस्वाशन भी दिया गया। विद्यार्थियों का कहना है कि यहां के प्रधानाचार्य के द्वारा चंदे के नाम पर मनमानी की जा रही है अगर मनमानी नही रुकी तो धरना प्रदर्शन करेंगे

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728