Header Ads

ad728
  • Breaking News

    1886 शहरी पात्रों का जल्द पूरा होगा पक्के घर का सपना

       अंबेडकरनगर। पक्के मकान में रहने का सपना संजोए पात्रों का इंतजार समाप्त हुआ। करीब दस माह के लंबे इंतजार के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत जिले के 1886 पात्रों के खाते में करीब 13 करोड़ रुपये की राशि भेज दी गई है। इनमें 1367 पात्र ऐसे हैं, जिन्हें 50 हजार रुपये की दर से पहली किस्त की राशि दी गई है। 348 पात्रों के खाते में दूसरी जबकि 171 पात्रों के खाते में तीसरी किस्त की राशि भेजी गई है। इससे पात्रों के चेहरे खिल उठे हैं। उनका कहना था कि अब पक्के मकान में रहने का उनका सपना पूरा हो जाएगा। आर्थिक रूप से कमजोर ऐसे लोग जो छप्परनुमा घर में जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं और उनका सपना पक्के आवास में रहने का है, उनके लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का संचालन किया जा रहा है। योजना के तहत शहरी क्षेत्र में रहने वाले पात्रों को पक्के आवास के निर्माण के लिए कुल ढाई लाख रुपये दिए जाने का प्राविधान है। योजना के तहत जिले के तमाम पात्रों को इसका लाभ मिल भी रहा है।  हालांकि उनका सपना पूरा करने में अक्सर धनाभाव बाधा बनता रहता है। धनाभाव के चलते ही जिले के 1886 पात्रों का पक्के आवास में रहने का सपना महज राशि न मिलने के चलते पूरा नहीं हो पा रहा था। सभी प्रकार की प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद बीते 10 माह से जिले के 1886 पात्र प्रथम, द्वितीय व तृतीय किस्त मिलने का इंतजार कर रहे थे।  इस बीच बीते दिनों शासन से राशि उपलब्ध होने के बाद डूडा ने अब जिले के 1886 पात्रों के खाते में 12 करोड़ 91 लाख रुपये की राशि भेज दी। डूडा के वरिष्ठ लिपिक आरसी मौर्य ने बताया कि 1367 पात्रों के खाते में प्रथम किस्त 50 हजार रुपये की दर से 6 करोड़ 83 लाख 50 हजार, 348 पात्रों के खाते में द्वितीय किस्त के रूप में डेढ़ लाख की दर से 5 करोड़ 22 लाख व 171 पात्रों के खाते में तृतीय किस्त के रूप में 50 हजार रुपये की दर से 85 लाख 50 हजार रुपये भेज दिए गए।  डूडा से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम किस्त के रूप में तीन नगर पालिका व दो नगर पंचायत के 1367 पात्रों के खाते में 50 हजार रुपये की दर से भेजी गई। इसमें अकबरपुर नगर पालिका के 439, जलालपुर के 73, टांडा के 378, इल्तिफातगंज नगर पंचायत के 66 व अशरफपुर किछौछा के 411 पात्र शामिल हैं। इसी प्रकार में द्वितीय किस्त की राशि पाने वाले 348 पात्रों में अकबरपुर के 141, टांडा के 65, इल्तिफातगंज के 79 व अशरफपुर किछौछा के 63 तथा आवास पूर्ण होने के बाद तृतीय किस्त पाने वाले 171 पात्रों में अकबरपुर के 46, जलालपुर के 6, टांडा के 20, इल्तिफातगंज के 72 व अशरफपुर किछौछा के 27 पात्र शामिल हैं।  डूडा के परियोजना प्रबंधक आदित्य कुमार ने कहा कि करीब दस माह बाद बीते दिनों आवासीय योजना के तहत जिले के 1886 पात्रों के खातों में 12 करोड़, 91 लाख रुपये की राशि भेज दी गई है। जिन पात्रों के खाते उनकी प्रक्रिया जल्द पूरी हो जाएगी।में राशि नहीं भेजी गई,

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728