Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सामाजिक दूरी व कोरोना के बचाव संसाधनों के साथ देश के मठ- मंदिरो को खोले जाने की मांग

    सामाजिक दूरी व कोरोना के बचाव संसाधनों के साथ देश के मठ- मंदिरो को खोले जाने की मांग

     अंबेडकरनगर :-कोविड-19 के वजह से देश दुनिया में कोरोना के बचाव के लिए लॉकडाउन का पालन आम जनता द्वारा सरकारों के निर्देशन में किया जा रहा है लॉकडाउन की विशेष छूट 7 बजे से 4 बजे की अवधि में सामाजिक दूरी के साथ कोरोना के बचाव के संसाधनों के साथ देश के मठ- मंदिरो को खोले जाने की मांग  पूर्वी नाका
     शहजादपुर कालीमठ के पुजारी अवधेश महाराज ने की है।
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित राज्य के सभी मुख्यमंत्रियों से मांग की देश के मठ- मंदिरो व सिद्धपीठो को दर्शन के लिए सामाजिक दूरी के साथ खोला जाए ताकि हिन्दू रीति-रिद्धि आस्था के दृष्टिगत हिन्दू परिवार अपने आराध्य देवो व इष्टदेवो की पूजा अर्चना सामाजिक दूरी के साथ कर सके।
    इस अवसर पर राम शब्द यादव समाजसेवी द्वारा सामाजिक दूरी कोरोना के बचाव के संसाधनों के साथ देश के मठ- मंदिरो को दर्शनार्थियों के लिए खोले जाने का पूर्ण समर्थन करते है। उन्होंने कहा इतिहास गवाह है हमारे साधु-संतों ने सनातन धर्म, मानवता की रक्षा के लिए कई कुर्बानीया दी है।भारत सरकार को गहन से विचार कर देश के सभी मठ-मंदिरो, सिद्धपीठों को सामाजिक दूरी के साथ खोला जाना एक सार्थक कदम होगा। उन्होंने यह भी कहा कि धर्मनगरी अयोध्या मंडल में बहुत सी सिद्धपीठ है जिनमे लॉकडाउन की वजह से पब्लिक का आवागमन एकदम बन्द पड़ा है जब सामाजिक दूरी के साथ सरकार शराब के ठेके, उद्योग व्यापार व सरकारी राजस्व की प्राप्ति के लिए वसूली के कार्य किये जा रहे है तो ऐसे में मठ मंदिरो व सिद्धपीठों को दर्शन के लिए कोरोना के बचाव कर संसाधनों के साथ खोल जाना न्यायसंगत होगा।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728