Header Ads

ad728
  • Breaking News

    जिलाधिकारी ने किया स्वास्थ्य केंद्र भियांव का औचक निरीक्षण






    अंबेडकर नगर

     जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भियांव का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न कक्षों ओपीडी कक्ष, (होम्योपैथिक), ओ पी डी कक्ष (एलोपैथिक ),लेबर रूम, वार्ड नंबर 1, वार्ड नंबर 2, ई एम ओ कक्ष, दवा फार्मेसी कक्ष का निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण के दौरान होम्योपैथिक डॉक्टर विजेन्द्र जायसवाल व डॉ उमेश कुमार चौहान उपस्थित मिले। बरामदे में ओआरएस तथा जनरेटर व अन्य सामान बिखरी पड़ी मिली। जिसे तत्काल हटवाए जाने का निर्देश दिया गया एवं ओआरएस को मरीजों में वितरित करने के निर्देश दिए गए। इसके उपरांत जिलाधिकारीद्वारा उपस्थित रजिस्टर का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर में कार्मिक का उपस्थित दर्ज था। परंतु अधिकतर डॉक्टर /कर्मचारी मौके पर  अनुपस्थित  मिले ।जिस पर नाराज जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कार्मिकों का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य केंद्र पर साफ सफाई की व्यवस्था खराब देख कर नाराज जिलाधिकारी ने तत्काल साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा प्रसव रजिस्टर का भी अवलोकन किया गया है ।मौके पर स्टॉफ नर्स प्रियंका रावत तथा मंजू सिंह उपस्थित मिली ।रजिस्टर मेंटेन पाया गया। फार्मेसी कक्ष के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि अधिक से अधिक दवा का वितरण किया जाए साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया कि आयरन, फोलिक एसिड, विटामिन टेबलेट मरीजों को अवश्य दिया जाए जिलाधिकारी द्वारा फार्मेसी कक्ष में रखे दवाओं का जायजा लिया  गया ।मौके पर रेबीज तथा सांप की दवा उपलब्ध पाई गई।निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी भियांव मौके पर उपस्थित रहे।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728