Header Ads

ad728
  • Breaking News

    दरगाह के हालात असामान्य,प्रशासन से हस्तक्षेप की अपील बोले, कदम कदम पर फैली है अराजकता

    अम्बेडकर नगर, 31 अगस्त । विश्व प्रसिद्ध किछौछा दरगाह शरीफ आस्ताने से संबंधित लोगों का आपसी खानदानी विवाद लगातार गहराता जा रहा है। विवाद के इसी मामलेे को लेकर मोतवल्ली सज्जादा नशीन ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके दरगाह शरीफ में प्रशासनिक हस्तक्षेप के लिए गुहार लगाई है। सज्जादा नशीन आस्ताने मखदूम अशरफ मोहिद्दीन अशरफ ने बताया की दरगाह शरीफ में मजार का दर्शन करने आने वाले लोगों से खानवादे अशरफिया की शह पर वहां से जुड़े लोग आए दिन मारपीट झगड़ा लड़ाई व चढ़ावे के नाम पर लूट मचा रखे हैं ।इस बाबत सज्जादा नशीन ने शासन प्रशासन को पत्र भेजकर हस्तक्षेप करने की मांग की है । सज्जादा नशीन ने बताया कि दरगाह शरीफ में खानदान के अन्य हिस्सेदार 16 मदो में ठेका देकर अवैध वसूली कर रहे हैं जिसमें चढ़ावे के लिए मुर्गा ,चिराग, खजाना ,चादर, रजिस्टर, चौखट नजराना , सोना ,चांदी ,मजार के बीच में और गेट से आने पर जगह-जगह प्राइवेट लोगों को ठेका देकर अबैध धन वसूली करवाने में लगातार लगे हुए हैं जिसका मैं मोतवल्ली सज्जादा नशीन मोइउनुद्दीन अशरफ पुरजोर विरोध करता हूं । साथ ही स्थानीय पुलिस अधिकारियों और जिलाधिकारी से निवेदन किया है कि दरगाह शरीफ में रिसीवर नियुक्त किया जाए जिसका समर्थन करूंगा। दरगाह शरीफ में आने वाले दिनों की सूरत को देखते हुए मैं अपनी हिस्सेदारी को खत्म करने के लिए तैयार हूं । सज्जादा नशीन ने स्वीकार किया कि दरगाह में आने वाले जायरीनों के साथ बदसलूकी लगातार की जा रही है ।दरगाह शरीफ में ठेका पर वसूली करने की परंपरा तत्काल बंद होनी चाहिए। इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्य मजार के गेट से लेकर मजार शरीफ तक सबका ठेका देकर अवैध वसूली लगातार कराई जा रही है। दरगाह में कुछ असामाजिक तत्व घूम घूम कर लोगो की देख रेख के नाम पर अराजकता फैला रहे है इसमे खानदान के लोगो का भी हाथ है। रविवार से मोहर्रम का मेला भी शुरू हो जाएगा और 10 मोहर्रम तक दरगाह में लाखों को भीड़ आ जायेगी । दरगाह में यह मेला लगभग 2 महीने तक चलेगा। सितंबर माह में ही 28 उर्स का मेला भी होता है जिसमें भारी संख्या में जायरीन भाग लेते हैं।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728